प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए प्रेगनेंसी टेस्ट जाने क्या है best time period पूरी जानकारी 2024

Rate this post

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए क्या आप प्रेगा कीट टेस्ट करना चाहते हैं क्या प्रेग्नेंट है कि नहीं तो घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट कंफर्म करने का सही तरीका क्या है ताकि आप एक कन्फर्म कर पाए प्रेग्नेंट है कि नहीं आज हम इन्हीं सब बातों के बारे में बात करेंगे नमस्कार मैं डॉक्टर अर्चना नरूला हूं और Pagalkhabri.com में आपका स्वागत है

प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है जब आपकी प्रेगनेंसी होती है तो एक हार्मोन होता है एचसीजी यानी ह्यूमन चोरायोनिक गोनेडोटरोपिन यह हार्मोन की मात्रा आपका ब्लड में आपके यूरिन यानी मूत्र में तेजी से बढ़ने शुरू हो जाती है और प्रेगनेंसी टेस्ट आपके मूत्र में इसी हार्मोन के लेवल को चेक करने का एक टेस्ट होता है जिससे आपको पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट है कि नहीं तो आप अपने पास के केमिस्ट की दुकान से इस तरह की एक किट खरीद के ला सकते हैं

आपके केमिस्ट की दुकान पर तकरीबन ₹50 की मिल जाती है इसके साथ-साथ आपको जो पेशाब लेना है सुबह का पहला वाला पेसाब का उपयोग करना है और एक बोतल को इस्तेमाल करें यह भी आपको केमिस्ट की दुकान पर तकरीबन 10 से ₹15 की मिल जाएगी अगर आपको यह बोतल नहीं मिलती है तो आप घर में कोई भी पुरानी बोतल उसको धोकर सुखाकर भी आप पेशाब इकट्ठा कर सकते हैं

अब मैं आपको इस टेस्ट को करने का सही तरीका बताऊंगी और उसके साथ कुछ ऐसी बातें बताऊंगी जो आपको इस टेस्ट के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि अगर आप यह बातें नहीं जानेंगे तो आप इस टेस्ट के परिणाम को रिजल्ट को समझने में गलती कर सकते हैं

तो इसलिए यह आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़े – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

अब हम यह जानेंगे कि जब हम प्रेगा न्यूज़ कीट को खोलते हैं तो उसमें से क्या-क्या मिलता है इस किट में एक प्रेगनेंसी टेस्ट करने का कट होता है और एक ड्रॉपर होता है जैसे कि आप देख सकते हैं कि इस किट में एक राउंड विंडो है जिसमें आप अपने पेशाब की बूंदे डालते हैं और एक टेस्ट विंडो है यह जो टेस्ट विंडो है इसके पास दो अक्षर लिखे हैं एक लिखा है सी और एक लिखा है टी जब हम यह टेस्ट करते हैं तो सी के सामने एक गुलाबी लाइन हमेशा आती है चाहे आप प्रेग्नेंट है या नहीं पट्टी के सामने एक गुलाबी लाइन तभी आती है जब आप प्रेग्नेंट हैं

इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेशाब की दो या तीन बंदे इस राउंड विंडो में डालते हैं अब आप देख सकते हैं कि यह टेस्ट कैसे हो रहा है जैसे कि आप देख सकते हैं कि सी के सामने एक गुलाबी लाइन है और टी के सामने कोई भी गुलाबी लाइन नहीं है इसका मतलब है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है और इस तरह से आप देख सकते हैं कि अगर सी के पास से गुलाबी लाइन है और टी के पास भी एक गुलाबी लाइन है तो इसका मतलब है कि आप प्रेग्नेंट है

आपको एक बात का ध्यान रखना है कि यह टेस्ट का रिजल्ट आपको 3 से 5 मिनट में मिलेगा अगर आपके प्रेगनेंसी टेस्ट में कोई भी गुलाबी लाइन नहीं आती है तो या तो आपने यह टेस्ट सही तरीके से नहीं किया है या आपकी किट जो है वह एक्सपायर हो गई है तो आपको एक दूसरी कट लाकर इस टेस्ट को रिपीट करना चाहिए

प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आपको सुबह का पहला पेशाब या यूरिन का सैंपल इस्तेमाल करना चाहिए वह इसलिए होता है क्योंकि इस समय की जो हार्मोन एचसीजी होता है इसकी मात्रा आपके यूरिन में सबसे ज्यादा होती है

जैसे-जैसे दिन का समय बीतता है आप तरल पदार्थ लेते हैं आप पानी पीते हैं टी कॉफी लेते हैं तो इस समय इन सब चीजों से जो यूरिन है वह काफी डाइल्यूट हो चुका होता है इसलिए आपका जो टेस्ट का रिजल्ट होता है उसे पर कुछ प्रभाव आ सकता है प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए अगर आपके पीरियड्स रेगुलर हैं और आप सेक्शुअली एक्टिव हैं और अपने सेक्स के समय कोई भी गर्भ निरोधक तरीका इस्तेमाल नहीं किया है

तो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए डॉक्टर की यह सलाह है कि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करने से पहले कम से कम पीरियड मिस होने की wait जरूर करनी चाहिए तो अगर आपके पीरियड्स नहीं आते हैं तो आप दो या तीन दिन वेट करने के बाद यह टेस्ट कर ले और एक हफ्ते के अंदर तो जरूर कर लें

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

अब हम बात करते हैं कि अगर आपके पीरियड्स ए रेगुलर है अगर आपके पीरियड्स इरेगुलर है और आपने एक या दो बार ही सेक्स किया है जिसमें आपने कोई भी गर्भ रोधी तरीका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप आखरी सेक्स करने के तीन हफ्ते के बाद यह टेस्ट कर लीजिए

अगर आपके पीरियड्स नहीं आते हैं और अगर आपके पीरियड्स इरेगुलर हैं और आप रेगुलरली सेक्स करते हैं बिना कोई गर्भ निरोधक तरीका इस्तेमाल किए हुए तो आपको अगर पीरियड्स नहीं आ रहे हैं तो आप हर महीने एक बार यह टेस्ट जरूर कर लें कई बड़ी देखा गया है क्या प्रेगनेंसी टेस्ट तो कर लेते हैं पर जब प्रेगनेंसी टेस्ट का परिणाम आता है तो कई बड़ी उसको समझने में आपको परेशानियां आती हैं

महिलाओं की इन्हीं परेशानियों के ऊपर कुछ ऐसे पांच सवाल हैं

जिनके बारे में आज हम बिस्तर में बात करेंगे महिलाओं का सवाल निम्नलिखित है प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

पहला सवाल – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

मैं प्रेग्नेंट हूं तब भी मेरा टेस्ट नेगेटिव दिखा सकता है जी हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है और इसके दो कारण होते हैं पहला कारण की अपने टेस्ट बहुत जल्दी कर लिया है और दूसरा कारण कि आपकी जो माहवारी है जो पीरियड्स है

वह इरेगुलर है यानी अनियमित है अगर अपने टेस्ट बहुत जल्दी कर लिया है तो कई बड़ी जो हार्मोन एचसीजी होता है उसकी मात्रा जो है आपके यूरिन में इतनी नहीं बड़ी होती ताकि टेस्ट पॉजिटिव आ सके इसलिए मेरी यह सलाह है कि जब आपका पीरियड मिस होता है

तो तकरीबन एक या दो दिन इंतजार करिए उसके बाद ही टेस्ट करिए दूसरा कारण है कि कई बड़ी कई महिलाओं के जो पीरियड्स होते हैं वह रेगुलर नहीं होते हैं तो कई बारीक कुछ दिन ऊपर चढ़ जाते हैं तो कई बारीक कुछ दिन पहले ही पीरियड आ जाता है तो इस स्थिति में भी कई बार अगर आप प्रेग्नेंट होते हुए भी आपका जो टेस्ट है वह नेगेटिव शो कर सकता है

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए अब दोनों ही स्थिति में आपको क्या करना है आपको तकरीबन 4 से 5 दिन इंतजार करना है और अगर आपके पीरियड्स दोबारा नहीं आते हैं तो आपको दोबारा से टेस्ट करना है हो सकता है कि आपकी प्रेगनेंसी टेस्ट जो है आप पॉजिटिव आ जाए

दूसरा सवाल – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

डॉक्टर साहब मैं प्रेग्नेंट नहीं भी हूं तब भी प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव दिखा रहा है

ऐसा भी होता है कि कई महिलाएं जो है कुछ दवाइयां खा रही हैं हो सकता है कि आप मानसिक तनाव की दवाइयां खा रहे हो या आप मिर्गी के दौड़ो की दवाइयां भी खा रहे हो या अपने प्रेग्नेंट होने के लिए कुछ फर्टिलिटी मेडिसिंस या कोई फर्टिलिटी इंजेक्शंस लगवाए हैं तब भी प्रेग्नेंट ना होते हुए भी कई बड़ी आपका टेस्ट पॉजिटिव दिखा सकता है

तीसरा सवाल – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

डॉक्टर साहब क्या यह टेस्ट हम दिन के किसी भी समय कर सकते हैं या यह जरूरी है कि हमें यह सुबह के पहले पेशाब करना सही है

देखिए जो सुबह का पहला पेशाब होता है उसमें जो हार्मोन एचसीजी होता है उसकी मात्रा सबसे ज्यादा होती है इसलिए इस समय टेस्ट करना जो है सही रहता है क्योंकि इसका रिजल्ट एक्यूरेट होता है इसके अलावा आप दिन में किसी समय कर सकते हैं क्योंकि दिन में हम लोग बहुत तरल पदार्थ ले चुके होते हैं चाय पानी कॉफी पी चुके होते हैं खाना-पीना भी कर चुके होते हैं तो इन सभी चीजों का आपके टेस्ट की एक्यूरेट होने में उसके ऊपर उसके रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है

महिलाओं का चौथा सवाल – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

वही है कि डॉक्टर साहब कई बार हम यह टेस्ट करते हैं तो जो टेस्ट में एक लाइन है वह तो काफी डार्क है और जो दूसरी लाइन है वह हल्की गुलाबी यानी लाइट पिंक है ऐसा क्यों हो रहा है

ऐसा होने के चार कारण होते हैं पहला कारण यह है कि अपने टेस्ट बहुत जल्दी कर लिया है दूसरा कारण अपने टेस्ट को 2 से 5 मिनट के बाद यानी तकरीबन 10 से 12 मिनट पर देखा है तीसरा यह कोई केमिकल प्रेगनेंसी या गर्भपात का लक्षण है या चौथा कारण की हो सकता है कि आपकी एक टॉपिक प्रेगनेंसी हो जैसे कि मैं आपको बताया कि इसका पहला कारण है कि अपने टेस्ट बहुत जल्दी कर लिया है क्योंकि इस समय अगर आप टेस्ट जल्दी करते हैं तो जो हार्मोन एचसीजी है उसकी मात्रा आपके यूरिन में काफी कम होती है

इसलिए हल्की गुलाबी लाइन आ सकती है अगर आप यह टेस्ट कुछ दिनों के बाद दोबारा करते हैं आपकी प्रेगनेंसी बिल्कुल हेल्दी होती है बेबी हेल्दी होता है तो यह जो लाइन है यह डार्क हो जाएगी दूसरा कारण होता है कि जैसे हमने आपको बताया कि टेस्ट को 2 से 5 मिनट तक देख लेना चाहिए कई महिलाएं जो होती हैं वह 10 से 12 मिनट के बाद भी कट को देखते हैं और उसे समय उनको हल्की गुलाबी लाइन देख सकती है

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

वह इसलिए होता है क्योंकि जो यूरिन होता है वह उड़कर भाप बन चुका होता है और उसकी जगह कई बड़ी हल्की गुलाबी लाइन देख सकती है जिसकी वजह से आप कंफ्यूज हो सकती हैं कि पहले तो टेस्ट नेगेटिव था

अब हल्की गुलाबी लाइन क्यों दिख रही है तीसरा कारण मैंने आपको बताया कि लाइट पिंक लाइन केमिकल प्रेगनेंसी या गर्भपात का भी एक लक्षण हो सकता है कई बार ऐसा होता है की प्रेगनेंसी हो जाती है और भ्रूण जो है वह बच्चेदानी में प्रत्यारोपित हो जाता है इस कारण जो एचसीजी हार्मोन है वह आपकी पेशाब में धीरे-धीरे बढ़ाना शुरू हो जाता है इस कारण आपकी लाइट पिंक लाइन आ जाती है

तो जो भ्रूण है उसका उसमें कुछ प्रॉब्लम आ गई है और उसका विकास रुक गया है यानी आपका गर्भपात हो रहा है तो लाइट पिंक लाइन आने के बावजूद भी आपके पीरियड्स आ जाते हैं तो इसलिए अगर आपको ऐसा होता है तो आप एक बड़ी डॉक्टर से सलाह जरूर कर ले

लाइट पेंट लाइन आने का जो चौथा कारण होता है वह होता है एक टॉपिक प्रेगनेंसी एक टॉपिक प्रेगनेंसी क्या होती है कई बड़ी जो भ्रूण है उसका जो प्रत्यारोपण है वह बच्चेदानी में न होकर आपकी फैलोपियन ट्यूब यानी नलों में या आपके एंड से यानी ओवरी में हो सकता है क्योंकि प्रेगनेंसी हुई है इस कारण एचसीजी हार्मोन तो बनेगा ही बट क्योंकि यह प्रेगनेंसी नॉरमल जगह पर नहीं हुई है

इस कारण प्रेगनेंसी होते हुए भी लाइट पिंक लाइन ही आती है क्योंकि हार्मोन का लेवल इस समय कम होता है

पांचवा सवाल – प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

अब हम महिलाओं के पांचवें सवाल के बारे में बात करते हैं वह यह है कि डॉक्टर साहब मैं बार-बार अपना प्रेगनेंसी टेस्ट कर रही हूं बट फिर भी वह नेगेटिव आ रहा है और मेरे पीरियड्स भी नहीं आ रहे हैं तो मुझे क्या करना चाहिए

अगर आपका टेस्ट बार-बार नेगेटिव आ रहा है आपको शक है कि आप प्रेग्नेंट है तो आपको जो ब्लड टेस्ट होता है प्रेगनेंसी का जिसे हम बीटा एचसीजी कहते हैं उसे करवा लेना चाहिए और यह जो टेस्ट होता है प्रेगनेंसी का यह 100% एक्यूरेट होता है यानी अगर आपकी प्रेगनेंसी है तो वह इस टेस्ट में पॉजिटिव जरूर आएगी

तब दोस्तों मैं आशा करती हूं आप सभी को ये मेरा जानकारी अच्छा लगा होगा

धन्यवाद

प्रेगनेंसी के पहले महीने में कमर दर्द क्यों होता है

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करना चाहिए

आखरी सेक्स करने के तीन हफ्ते के बाद यह टेस्ट कर लीजिए जो सुबह का पहला पेशाब होता है उसमें जो हार्मोन एचसीजी होता है उसकी मात्रा सबसे ज्यादा होती है इसलिए इस समय टेस्ट करना सही रहता है क्योंकि इसका रिजल्ट एक्यूरेट होता है

प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आ रहा है मेरे पीरियड्स भी नहीं आ रहे हैं तो मुझे क्या करना चाहिए

आपको जो ब्लड टेस्ट होता है प्रेगनेंसी का जिसे हम बीटा एचसीजी कहते हैं उसे करवा लेना चाहिए और यह जो टेस्ट होता है प्रेगनेंसी का यह 100% एक्यूरेट होता है यानी अगर आपकी प्रेगनेंसी है तो वह इस टेस्ट में पॉजिटिव जरूर आएगी

Social Share:

Leave a Reply